डायबिटीज़ है?

गर्मी में कैसी हो डाइट

Image Credit: iStock

डायबिटीज़ है? यहां है ताजे और सुगंधित गर्मियों के फूड्स की लिस्ट, जो आपको ठंडक देने के साथ पोषण देंगे.

Video Credit: Getty

Image Credit: iStock

ताजे फल और सब्जियों से भरपूर हेल्दी डाइट खाने से हाई शुगर लेवल को नियंत्रित करने और डायबिटीज़ के लक्षणों को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.

खीरा

ककड़ी और खीरे का कार्बोहाइड्रेट, कैलोरी और ग्लाइसेमिक इंडेक्स में लो और विटामिन और पोषक तत्वों में हाई होते हैं.

Image Credit: iStock

टमाटर

ये सुपरफूड है. इसमें लाइकोपीन, पोटैशियम, फोलेट, डायटरी फाइबर, मैंगनीज, मैग्नीशियम, विटामिन बी 6 और विटामिन ई, से भरपूर है.

Image Credit: iStock

समर स्क्वैश

ये विटामिन और पोषक तत्वों से भरपूर है. इसमें लाभकारी एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल व इंसुलिन को कंट्रोल करते हैं.

Video Credit: Getty

ब्लूबेरी

स्ट्रॉबेरी, रास्पबेरी और ब्लैकबेरी जैसे जामुन डायबिटीज़ वाले लोगों के लिए उत्कृष्ट विकल्प हैं.

Image Credit: iStock

बैंगन

एक गैर-स्टार्ची सब्जी, जो कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट में कम है. ये फाइबर, पोटैशियम, विटामिन K, मैग्नीशियम, तांबा, विटामिन बी 6, सी, फोलेट और नियासिन से भरपूर होते हैं.

Image Credit: iStock

नोट

Image Credit: iStock

आहार और व्यायाम रूटीन में किसी भी तरह का बदलाव बिना डॉक्टरी सलाह के न करें.

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Image Credit: iStock